अमेरिकी दबाव को ठेंगा दिखाते हुए उत्तर कोरिया एक बार फिर ‘इंटरकॉन्टिनेंटल’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया को चेतावनी जारी की थी. ट्रंप ने उत्तर कोरिया को आगाह करते हुए कहा था कि अमेरिका की सब्र का इंतहा है ले उत्तर कोरिया.
इससे पहले अमरीका ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने जापान की तरफ़ एक मिसाइल दागी है. यह पहली बार है जब उत्तर कोरिया ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण करने का दावा किया है. इसकी पहुंच अमरीकी ज़मीन तक हो सकती है. जापानी और दक्षिणी कोरियाई सरकारों ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने पश्चिमी इलाक़े में मिसाइल दागी है.