Aaj aa sakta hai MP Board ka Result
लंदन : maths will be necessary to study till age of 18 : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक यह सुनिश्चित करने की योजना पर विचार कर रहे हैं कि इंग्लैंड में सभी छात्र 18 साल की उम्र तक किसी न किसी रूप में गणित का अध्ययन करें। बताया कि प्रधानमंत्री के 2023 के पहले भाषण से पूर्व पत्रकारों को मिली जानकारी के अनुसार, सुनक ब्रिटेन को गणित के लिए अपने दृष्टिकोण पर फिर से विचार करने के लिए कह सकते हैं।
Read More : देवगुरु बृहस्पति इस दिन बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों की लगेगी लॉटरी! जमकर बरसेगा पैसा
प्रधानमंत्री का विचार है, ‘‘एक ऐसी दुनिया में जहां डेटा हर जगह मायने रखता है और आंकड़े हर काम को रेखांकित करते हैं, हमारे बच्चों की नौकरियों के लिए पहले से कहीं अधिक विश्लेषणात्मक कौशल की आवश्यकता होगी।’’ प्रधानमंत्री का मानना है कि इन कौशल से वंचित रहने पर छात्र पीछे छूट सकते हैं। सुनक के अनुसार, ब्रिटेन में 16 से 19 साल के छात्रों में से केवल आधे ही गणित पढ़ते हैं। हालांकि इस आंकड़े में विज्ञान पाठ्यक्रम करने वाले छात्र और कॉलेज में पहले से ही अनिवार्य जीसीएसई (जनरल सार्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एडुकेशन) का अध्ययन कर रहे छात्र शामिल हैं।
यह स्पष्ट नहीं है कि बीटेक सहित मानविकी या कला का अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों के लिए योजनाओं का क्या अर्थ होगा और इसे ए-लेवल पर अनिवार्य करने की योजना नहीं है। प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार इसके बजाय मौजूदा योग्यताओं के साथ-साथ ‘‘अधिक नवीन विकल्प’’ तलाश रही है। खबर में कहा गया है कि सरकार मानती है कि अगले आम चुनाव से पहले इसे लागू करना संभव नहीं होगा, हालांकि उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस योजना पर काम करना शुरू कर देंगे।
बहरहाल, ‘एसोसिएशन ऑफ स्कूल एंड कॉलेज लीडर्स’ ने कहा कि ब्रिटेन में ‘‘गणित शिक्षकों की पहले से कमी है।’’ वहीं, विपक्षी दल लेबर पार्टी की नेता ब्रिजेट फिलिप्सन ने सुनक को यह दिखाने को कहा है कि किस तरह गणित में अधिक से अधिक भागीदारी को वित्त पोषित किया जाएगा।