अब यहां के नागरिक नहीं बनवा सकते दाढ़ी, सरकार ने लगाई पाबंदी, सैलून संचालकों के लिए जारी हुआ ये फरमान
Now the citizens here cannot get beard made, the government imposed restrictions
काबुलः अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबानी सरकार अफगानी नागरिकों के लिए तमाम तरह के नियम कानून लेकर आ रहे है। इसी बीच अब तालिबानी सरकार ने अफगानिस्तान में दाढ़ी कटवाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए सरकार ने सैलूनों को आदेश जारी किया है।
इस आदेश सैलून संचालकों को कहा गया है कि सैलून संचालक अमेरिकी स्टाइल में बाल व दाढ़ी काटना बंद करें और इस्लामिक नियमों का पालन करें।इससे पहले वहां की तालिबान सरकार ने कहा था कि हम पुराने पहले की तरह शासन नहीं चलाएगा। लोगों को छूट दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है। वहां फिर से 1996 से 2001 वाला कट्टर इस्लामिक शासन लौट आया है।
read more : बड़ी खबर! सरकारी कार्यालयों को PM मोदी का अल्टीमेटम, 31 अक्टूबर तक का दिया समय
तालिबान सत्ता से बेदखल होने के बाद जब देश की सत्ता पर नई सत्ता आई थी तो इन नियमों संसोधन किया गया था। लेकिन अब एक बार फिर इस्लामिक नियमों का हवाला दिया गया है और दाढ़ी बढ़ाने का फरमान सुनाया गया है।

Facebook



