Corona Case Latest Update: अब फिर लगेगा लॉकडाउन? लौट रहा है कोरोना वायरस, इन देशों में तेजी से बढ़ रहे मामले, अलर्ट जारी

अब फिर लगेगा लॉकडाउन? लौट रहा है कोरोना वायरस, Now will the lockdown be imposed again? Corona virus is returning

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 12:06 AM IST
,
Published Date: May 19, 2025 9:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओमिक्रोन वेरिएंट JN.1 और उसके सब-वेरिएंट LF.7 व NB.1.8 संक्रमण में तेजी के लिए ज़िम्मेदार।
  • हांगकांग में पॉजिटिविटी रेट 0.31% से बढ़कर 13.66% तक पहुंची।
  • हाई-रिस्क लोगों को अतिरिक्त बूस्टर डोज लेने की सलाह, भले ही पहले वैक्सीन ली हो।

नई दिल्लीः Covid Case Latest Update: दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इस बार कोरोना के संक्रमण के लिए ओमिक्रोन के नए वेरिएंट JN1 और उसके सब-वेरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। सिंगापुर, हांगकांग, चीन और थाईलैंड जैसे देशों में कोरोना के नए मामलों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। हांगकांग में पिछले 10 हफ्तों में हर वीक कोविड केस 30 गुना से अधिक बढ़ गए हैं। सिंगापुर में भी एक हफ्ते में करीब 30 फीसदी केस बढ़े हैं। चीन और थाईलैंड से भी कोविड के बढ़ते मामलों की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।

Read More : Sushasan Tihar Latest News: सीएम साय का ताबड़तोड़ एक्शन, जल संसाधन विभाग के ईई को किया निलंबित, यहां के DEO को हटाने के दिए निर्देश

एशिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा कोराना

Covid Case Latest Update: सिंगापुर में मई की शुरुआत में कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। जहां अप्रैल के आखिरी हफ्ते में करीब 11 हजार केस थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 14,000 से ज्यादा हो गई है। यहां मामलों में 28% का इजाफा हुआ है। वहीं, रोजाना अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 30% तक बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन गंभीर (ICU) मरीजों की संख्या कम हुई है। हांलाकि अब तक ये जानकारी नहीं सामने आई है कि क्या नए वेरिएंट पहले के मुकाबले ज्यादा खतरनाक या तेजी से फैलने वाले हैं। फिर भी, हालात पर निगरानी रखी जा रही है।

Read More : CG News: आंगनबाड़ी केंद्रों की सामग्रियों की गुणवत्ता को लेकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सख्ती, जांच के लिए स्पेशल टीम गठित, 15 दिन में मांगी रिपोर्ट 

हांगकांग में कोविड नंबर में बड़ा उछाल

हांगकांग ने 10 मई 2025 को खत्म हुए हफ्ते में कुल 1,042 कोविड केस रिपोर्ट किए। उससे पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 972 था। मार्च की शुरुआत में यहां हफ्ते के सिर्फ 33 केस थे। यानी मार्च से लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि यहां पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रही है। 1 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 0.31% थी। ये 5 अप्रैल तक 5.09% हो गई और 10 मई को खत्म हुए हफ्ते में बढ़कर 13.66% तक पहुंच गई।

Read More : SBI Share Price: धीमी रफ्तार, बड़ा असर, जानिए 0.30% की इस तेजी का क्या है मतलब? – NSE:SBIN, BSE:500112 

बूस्टर लिया है, तब भी लेनी पड़ सकती है और वैक्सीन

कोविड केस बढ़ने के बाद हांगकांग सरकार ने खासतौर पर जिन्हें पहले से कोई बीमारी है या जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, ऐसे हाई-रिस्क लोगों को सलाह दी है कि वे पिछली डोज़ या संक्रमण के कम से कम 6 महीने बाद एक और कोविड वैक्सीन की डोज जरूर लें। चाहे उन्होंने पहले कितनी भी डोज क्यों न ली हों।

क्या भारत में भी लॉकडाउन लग सकता है?

फिलहाल भारत सरकार ने लॉकडाउन को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन दुनिया के हालात को देखते हुए निगरानी बढ़ाई जा रही है।

कौन सा वेरिएंट इस बार जिम्मेदार है?

JN.1 और उसके सब-वेरिएंट्स LF.7 और NB.1.8 को नए मामलों की वजह माना जा रहा है।

क्या जिन लोगों ने पहले वैक्सीन ली है, उन्हें फिर से लेने की जरूरत है?

हां, हांगकांग सरकार की सलाह के मुताबिक कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को संक्रमण या पिछली डोज़ के 6 महीने बाद एक और वैक्सीन डोज लेने की सलाह दी गई है।

क्या नए वेरिएंट ज्यादा खतरनाक हैं?

अभी तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं कि ये वेरिएंट पहले से अधिक घातक हैं, लेकिन तेजी से फैलने की प्रवृत्ति देखी जा रही है।

क्या भारत में कोई नया अलर्ट जारी हुआ है?

भारत में अभी कोई नया बड़ा अलर्ट नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग हालात पर निगरानी रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर गाइडलाइन जारी की जा सकती है।