ईरान के साथ परमाणु वार्ता में ‘बहुत अच्छी प्रगति’ हुई: अमेरिका

ईरान के साथ परमाणु वार्ता में ‘बहुत अच्छी प्रगति’ हुई: अमेरिका

ईरान के साथ परमाणु वार्ता में ‘बहुत अच्छी प्रगति’ हुई: अमेरिका
Modified Date: April 20, 2025 / 08:59 am IST
Published Date: April 20, 2025 8:59 am IST

रोम, 20 अप्रैल (एपी) ईरान और अमेरिका के बीच तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रमों पर शनिवार को बातचीत हुई और दोनों पक्षों ने कहा कि बातचीत ‘‘रचनात्मकता’’ रही और इसमें ‘‘बहुत अच्छी प्रगति’’ हुई।

दोनों देशों की अगले सप्ताह अगले दौर की वार्ता करने की योजना है।

एक अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि रोम में वार्ता के दौरान कुछ वक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने आमने-सामने बात की।

 ⁠

ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘‘ दोनों पक्षों के बीच प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर चर्चाओं में बहुत अच्छी प्रगति हुई है।’’

अराघची ने ईरानी सरकारी टेलीविजन को बताया, ‘‘ बातचीत रचनात्मक माहौल में हुई और मैं कह सकता हूं कि यह आगे बढ़ रही है। मुझे उम्मीद है कि तकनीकी वार्ता के बाद हम बेहतर स्थिति में होंगे।’’

उन्होंने ,‘‘ इस बार हमारे बीच सिद्धांतों और उद्देश्यों के बारे में बेहतर समझ बनी।’’

ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसकी अमेरिका के साथ दूसरे दौर की वार्ता शनिवार को कई घंटों की बातचीत के बाद समाप्त हुई। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने वार्ता के तुरंत बाद तेहरान के सरकारी टेलीविजन को बताया कि ईरान अपने देश पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटवाने के लिए गंभीरता के साथ वार्ता जारी रखेगा।

बाघेई ने कहा था, ‘‘ईरान तब तक बातचीत जारी रखेगा जब तक कि वार्ता रचनात्मक और उद्देश्यपूर्ण तरीके से चलती रहेगी। ’’

एपी शोभना

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में