दक्षिणपूर्वी ईरान में विस्फोट में एक की मौत, तीन घायल

दक्षिणपूर्वी ईरान में विस्फोट में एक की मौत, तीन घायल

  •  
  • Publish Date - March 21, 2021 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

तेहरान, 21 मार्च (एपी) ईरान के अशांत दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में रविवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

सरकारी टीवी की रिपोर्ट में बताया गया कि सारावन शहर में हुए धमाके के पीछे आतंकवादियों का हाथ है।

सिस्तान और बलूचिस्तान से मादक पदार्थों और पेट्रोल की तस्करी होती है तथा यहां पर ईरान की सरकार तथा विभिन्न आतंकवादी समूहों के बीच झड़पें होती रहती हैं।

यह प्रांत पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा हुआ है और यहां पर अल कायदा से जुड़ा सुन्नी अलगाववादी समूह जैश अल अदल सक्रिय है।

यह ईरान के सबसे कम विकसित एवं सबसे गरीब क्षेत्रों में से एक है।

एपी मानसी दिलीप

दिलीप