पेशावर, चार अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पिछले 25 वर्षों में आतंकवादी हमलों में 2,000 से अधिक पुलिसकर्मी मारे गए हैं। सोमवार को जारी एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
केंद्रीय पुलिस कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 55 वर्षों में प्रांत में 2,330 पुलिसकर्मी मारे गए, जिनमें से 236 पुलिस अधिकारी 1970 से 1999 के बीच मारे गए।
रिपोर्ट के अनुसार, 2000 से 2025 के बीच यह संख्या कई गुना बढ़ गई। इन 25 साल में 2,094 पुलिसकर्मी मारे गए।
इसमें कहा गया कि प्रांत में आतंकवाद की घटनाओं में वृद्धि के बीच 2007 के बाद चरमपंथी हमलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई जिसमें पुलिसकर्मियों को बम विस्फोटों, घात लगाकर हमला करने और लक्षित हत्याओं के माध्यम से निशाना बनाया गया।
भाषा नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल