पार्टी कर रहे 6 लोगों की दर्दनाक मौत, इस वजह से हुआ ये हादसा
पार्टी कर रहे 6 लोगों की दर्दनाक मौत, इस वजह से हुआ ये हादसा! Painful death of 6 people partying, read
8th class student died
द हेग: Painful death of 6 people नीदरलैंड के रॉटरडैम में एक गांव में एक ट्रक के बांध से फिसलकर सामुदायिक बारबेक्यू से टकरा जाने के कारण हुए हादसे में रविवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक इस हादसे में घायल हुए सात लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
Read More: सारा अली खान ने एक बार फिर छोटे कपड़ों में बिखेरा जलवा
Painful death of 6 people पुलिस प्रवक्ता मिरजाम बोअर्स ने कहा कि 46-वर्षीय ट्रक चालक मूल रूप से स्पेन का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना शनिवार की शाम नीउव-बीजरलैंड गांव में हुई थी। बोअर्स ने कहा कि इस हादसे के समय चालक ने शराब नहीं पी हुई थी। तेज रफ्तार ट्रक बांध से फिसलकर गांव में लोगों की भीड़ में जा घुसा। इस दुर्घटना के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Facebook



