PAK Political Crisis: इमरान खान सरकार रहेगी या नहीं, वोटिंग को लेकर अड़ा विपक्ष, हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित

PAK Political Crisis : अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही नेशनल असेंबली में दोनों पक्ष आपस में उलझ गए

  •  
  • Publish Date - April 9, 2022 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजनीति में मचे उथल-पुथल पर आज रिजल्ट निकलकर सामने आने की संभावना है। क्योंकि आज नेशनल असेंबली में वोटिंग होनी है। जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि इमरान खान की सरकार रहेगी या नहीं। वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही नेशनल असेंबली में दोनों पक्ष आपस में उलझ गए।

यह भी पढ़ें: महिलाओं को रेप की दी थी धमकी, पुलिस ने FIR दर्ज किया तो महंत ने मांगी माफी

नेशनल असेंबली में विदेश मंत्री और पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का संवैधानिक अधिकार है, और इसका बचाव करना सरकार का कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने डॉ आनंद राय को भेजा पुलिस रिमांड में, ​दोनों पक्षों के वकील के बीच डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक हुई बहस

बता दें कि पाक संसद में कुल सासदों की संख्या 342 है। यानी इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने होंगे। लेकिन मौजूदा वक्त में इमरान खान की सरकार को 142 सांसदों का ही समर्थन हासिल है, जबकि विपक्ष अपने साथ 199 सांसदों के होने का दावा कर रहा है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आज भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, अगले कुछ घंटों में बदलेगा मौसम

भारी हंगामे के कारण संसइ की कार्यवाही स्थगित
पाकिस्तान संसद को भारतीय समय के मुताबिक एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि विदेशी साजिश के आरोपों पर जमकर हंगामा हुआ। इमरान खान की ओऱ से शाह महमूद कुरैशी संसद को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान स्पीकर ने संसद को हंगामे के बाद स्थगित कर दिया।

यह भी पढ़ें: शहर के 15 अस्पतालों को तत्काल बंद करने का निर्देश, रजिस्ट्रेशन निरस्त होने के बाद CMHO ने की कार्रवाई