Pakistan-Afghanistan War Update : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुई ताबड़तोड़ गोलाबारी, तोरखम बॉर्डर को किया गया सील, देखें ये पूरी रिपोर्ट

Pakistan-Afghanistan War Update: यूक्रेन और रूस का युद्ध अभी थमा नहीं कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग शुरू हो गई।

  •  
  • Publish Date - September 6, 2023 / 04:32 PM IST,
    Updated On - September 6, 2023 / 04:32 PM IST

Pakistan-Afghanistan War Update : नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस का युद्ध अभी थमा नहीं कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग शुरू हो गई। एक ओर जहां यूक्रेन और रूस दोनों ही एक दूसरे देशों पर लगातार फायरिंग और गोलाबारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान और अफगानिस्तान देशों के बीच गोलाबारी लगातार की जा रही है। इसी बीच तोरखम बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है। इतना ही नहीं बॉर्डर को सील करने के बाद किसी भी तरह की यातायात व्यवस्था पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

read more : Namrata Malla New Sexy Video: नम्रता मल्ला ने गिराईं अपने हुस्न की बिजलियां, जमकर लगाए ठुमके, गोरा बदन देख फटी रह जाएंगी आंखें 

Pakistan-Afghanistan War Update : स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान के सीनियर अधिकारी ने बताया कि सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को शांत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इससे पहले फरवरी 2023 में भी दोनों के बीच तोरखम बॉर्डर सील हुआ था। हालांकि ये विवाद पाक और अफगान संबंधों में भारी गिरावट के बाद हुआ था। बता दें कि पूर्वी अफगान प्रांत नंगाहार में तालिबान प्रशासन के पुलिस बल के एक प्रवक्ता ने बताया था कि बॉर्डर सील है और इसको लेकर हम बाद में चर्चा करेंगे।

read more : SARAIPALI NEWS : थाने के सामने युवक ने कर दिया ये बड़ा कांड, देखकर पुलिसकर्मियों के उड़े होश, बजरंग दल ने लगाए गंभीर आरोप 

अफगानिस्तान में जबसे तालिबान सत्ता में आया है, तभी से दोनों मुल्कों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं। दरअसल बीते साल अप्रैल में पाकिस्तान सेना ने अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार में एयरस्ट्राइक कर तालिबान के 36 लोगों को मार दिया था। हालांकि पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की बात को खारिज कर दिया था। पाकिस्तान का दावा है कि अफगानिस्तान के आतंकी उसकी सीमा पार करके आतंकी हमलों को अंजाम देते हैं। वहीं, तालिबान का कहना है कि पिछले साल अगस्त में सत्ता संभालने के बाद इस पर नियंत्रण कर लिया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें