पाकिस्तान और चीन ने वार्षिक आतंकवाद-रोधी अभ्यास ‘वॉरियर-9’ शुरू

पाकिस्तान और चीन ने वार्षिक आतंकवाद-रोधी अभ्यास ‘वॉरियर-9’ शुरू

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 09:20 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 09:20 PM IST

इस्लामाबाद, दो दिसंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तान और चीन ने वार्षिक आतंकवाद-रोधी अभ्यास का नवीनतम संस्करण शुरू किया। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के बयान के अनुसार, ‘वॉरियर-9’ अभ्यास सोमवार को नौशेरा जिले के पब्बी स्थित राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी केंद्र में शुरू हुआ। यह पाकिस्तानी सेना और चीन की जनमुक्ति सेना ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ के बीच ‘वॉरियर’ श्रृंखला का नौवां दौर है।

बयान में कहा गया कि इस अभ्यास का उद्देश्य अंतर-संचालन और रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है। यह अभ्यास आतंकवाद-रोधी अभियानों पर केंद्रित है ताकि पेशेवर कौशल को निखारा जा सके, समन्वय बढ़ाया जा सके और आधुनिक युद्ध में सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान किया जा सके।

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच दीर्घकालिक रक्षा सहयोग “आपसी विश्वास और रणनीतिक साझेदारी” पर आधारित है।

उद्घाटन सत्र में पाकिस्तान के मंगला कोर कमांडर और चीनी सेना के पश्चिमी थिएटर कमान के ‘डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ’ मेजर जनरल बियान शियाओमिंग सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

अभ्यास की अवधि का खुलासा नहीं किया गया, हालांकि ऐसे अभ्यास आमतौर पर दो से चार सप्ताह तक जारी रहते हैं।

भाषा

खारी धीरज

धीरज