पाकिस्तान ने अफगान नागरिकता कार्ड धारकों से 31 मार्च तक देश छोड़ने को कहा

पाकिस्तान ने अफगान नागरिकता कार्ड धारकों से 31 मार्च तक देश छोड़ने को कहा

पाकिस्तान ने अफगान नागरिकता कार्ड धारकों से 31 मार्च तक देश छोड़ने को कहा
Modified Date: March 8, 2025 / 11:14 am IST
Published Date: March 8, 2025 11:14 am IST

इस्लामाबाद, आठ मार्च (भाषा) पाकिस्तान सरकार ने सभी अवैध विदेशियों को उनके देश वापस भेजने की योजना के तहत अफगान नागरिकता कार्ड (एसीसी) धारकों के लिए स्वेच्छा से पाकिस्तान से जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की है। एक आधिकारिक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई।

मीडिया में शुक्रवार रात कथित रूप से लीक हुए इस दस्तावेज में संकेत दिया गया है कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी में रह रहे एसीसी धारकों को अफगानिस्तान वापस भेजा जाएगा। यह अफगान प्रवासियों के लिए बहु-चरणीय पुनर्वास योजना का हिस्सा होगा।

आतंकवाद के मुद्दे पर इस्लामाबाद और काबुल के बीच बिगड़ते संबंधों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है और इसका असर उन आठ लाख से अधिक अफगान शरणार्थियों पर पड़ सकता है, जिनके पास एसीसी होने से वे दस्तावेज वाले शरणार्थियों की श्रेणी में शामिल हैं। जबकि सैकड़ों और हजारों लोग बिना दस्तावेज के यहां शरण लिए हुए हैं।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि अवैध विदेशी प्रत्यावर्तन कार्यक्रम (आईएफआरपी) को एक नवंबर 2023 से लागू किया गया है।

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में