कराची: Pakistan Bus Fire पाकिस्तान के कराची से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल एक बस में आग लगने से गाड़ी में सवार 18 यात्रियों की जलकर मौत हो गई, वहीं कई यात्री बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस बाढ़ पीड़ितों का रेस्क्यू कर उन्हे सुरक्षित स्थान पर ले जा रही थी इसी दौरान बीच रास्ते में बस में भीषण आग लग गई। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Pakistan Bus Fire मिली जानकारी के अनुसार ये घटना कराची के बंदरगाह शहर को हैदराबाद और सिंध प्रांत मोटरवे पर हुई है। बताया जा रहा है कि बाढ़ पीड़ितों को लेकर जा रही एक बस अचानक धधकने लगी। देखते ही देखते बस आग के गोल में तब्दील हो गई और बस में सवार 18 लोगों की जलकर मौत हो गई।
संसदीय स्वास्थ्य सचिव सिराज कासिम सूमरो ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बस में लगभग 35 लोग सवार थे।