पाकिस्तान ने आतंकी नेटवर्क ध्वस्त होने का दावा किया, पहलगाम हमले से लश्कर का संबंध होने से इनकार

पाकिस्तान ने आतंकी नेटवर्क ध्वस्त होने का दावा किया, पहलगाम हमले से लश्कर का संबंध होने से इनकार

पाकिस्तान ने आतंकी नेटवर्क ध्वस्त होने का दावा किया, पहलगाम हमले से लश्कर का संबंध होने से इनकार
Modified Date: July 19, 2025 / 01:12 am IST
Published Date: July 19, 2025 1:12 am IST

इस्लामाबाद, 18 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है और पहलगाम आतंकवादी हमले को लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ने का कोई भी प्रयास वास्तविकता के उलट है।

अमेरिका ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया है, जिसने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी।

अमेरिका के इस कदम के बाद पाकिस्तान के विदेश कार्यालय का बयान आया है।

 ⁠

बयान में कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान ने संबंधित संगठनों के नेटवर्क को प्रभावी ढंग से और व्यापक रूप से ध्वस्त कर दिया है, उसके सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर मुकदमा चलाया है।’’

पहलगाम हमले की जांच अभी भी अनिर्णायक बताते हुए उसने कहा कि पाकिस्तान में प्रतिबंधित एक निष्क्रिय संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ इसका कोई भी संबंध जमीनी हकीकत से उलट है।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में