इस्लामाबाद। पाकिस्तान में होने जा रहे आम चुनाव से पहले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद और उसके साथियों के पेज और अकाउंट्स बंद कर दिया है। फेसबुक ने इस्लामी मिली मुस्लिम लीग(एमएमएल) के भी कई अकाउंट्स और पेज बंद किए हैं। इसे हाफिज के नेतृत्व वाले जमात-उद-दावा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के अधिकारियों ने हाल ही में पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) से संपर्क किया था। तब फेसबुक ने 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के फर्जी पेजों की पहचान करने और हटाने में स्थानीय अधिकारियों की मदद करने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें : वन विभाग की टीम के सामने आया उत्पाती हाथी गणेश, हाथ-पैर फूले, देखिए वीडियो
ईसीपी ने एमएमएल को एक राजनीतिक दल के रूप में मान्यता नहीं दी है जबकि हाफिज सईद ने इसी पार्टी के बैनर तले अपने उम्मीदवार इस चुनाव में उतारे थे। हालांकि एमएमएल को मान्यता नहीं मिलने के बाद सईद हाफिज ने घोषणा की थी कि उसकी पार्टी के करीब 200 प्रत्याशी कम चर्चित अल्ला-ओ-अकबर तहरीक (एएटी) के बैनर तले चुनाव लड़ेगी। यह पार्टी चुनाव आयोग में पहले ही पंजीकृत है।
बता दें कि फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा था, ‘यह सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है कि उनकी सोशल नेटवर्किंग साइट पाकिस्तान, भारत, ब्राजील, मैक्सिको और अन्य देशों में होने वाले चुनावों में सकारात्मक बातचीत का समर्थन करेगी और हस्तक्षेप को रोकेगी।
वेब डेस्क, IBC24