Pakistan Malir Jail Break Latest Update | Image- Pakistan Today File
Pakistan Malir Jail Break Latest Update: कराची: भूकंप समेत दूसरी सभी तरह की समस्याओं से घिरे पाकिस्तान में एक और संकट आ खड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात कराची के मलीर जेल को तोड़ने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ करीब दो सौ कैदी जेल की दीवार तोड़कर फरार हो गए है। बताया जा रहा है की लगातार भूकंप के झटकों से मलीर जेल की दीवार का एक हिस्सा कमजोर हो गया था, जिसे ढहाकर कैदी फरार हो गए। भागने वाले कैदियों की संख्या दो सौ से ज्यादा बताया जा रही है। फरार कैदियों में कई आतंकी भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
Massive midnight Jail Break in Karachi’s main Malir prison, Pakistan:
Multiple claims: Main Wall Blown/Broken/Collapsed/attacked. 50-200 inmates loose on streets. Police and Rangers searching. Firing heard. Few recaptured. Panic in Karachi. Casualties unknown pic.twitter.com/vYKKmJqhuQ
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 2, 2025
🚨Prison break in Karachi Pakistan, Inmates have fleed from Jail.
Due to the earthquake, the prisoners of Malir Bacha Jail in Karachi were gathered on the ground, multiple prisoners took advantage of the opportunity and escaped.#Pakistan #PakistanArmy #jailbreak #prisonescape pic.twitter.com/DENb4zngZV— Defence News Of INDIA (@DefenceNewsOfIN) June 3, 2025
मीडिया सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद कराची शहर में हाई अलर्ट कर दिया गया। ट्रैफिक रोक दिया गया और कैदियों की धरपकड़ शुरू की गई। वही भाग रहे कैदी अपने साथ सुरक्षाकर्मियों की बन्दूक भी ले गए। ऐसे में कैदी और पुलिस के बीच गोलीबारी की घटना भी सामने आई है। फायरिंग की इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है। फिलहाल देर रात तक 71 कैदियों को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
Pakistan Malir Jail Break Latest Update: इस पूरे मामले पर सिंध के जेल मिनिस्टर अली हसन ने मालिर जेल से कैदियों के भागने की घटना पर अफसरों से जानकारी ली है। उन्होंने जेल महानिरीक्षक और उप महानिरीक्षक से जानकारी हासिल की है। उन्होंने निर्देश दिया है कि इलाके की घेराबंदी की जाए। कारागार मंत्री ने कहा कि फरार कैदियों को हर हाल में पकड़ा जाएगा तथा घटना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की पहचान की जाएगी।