‘कश्मीर मुद्दे का समाधान न केवल गलत, बल्कि भ्रामक भी..’ मोदी की टिप्पणी को खारिज करते हुए इस देश ने कह दी बड़ी बात

Modi's remarks on Kashmir rejected: पाकिस्तान ने गुजरात में एक जनसभा के दौरान कश्मीर के बारे में पीएम मोदी की टिप्पणी को खारिज कर दिया

  •  
  • Publish Date - October 11, 2022 / 07:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

Modi's remarks on Kashmir rejected

इस्लामाबाद। Modi’s remarks on Kashmir rejected: पाकिस्तान ने गुजरात में एक जनसभा के दौरान कश्मीर के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को मंगलवार को खारिज कर दिया। पाकिस्तान ने कहा कि मोदी का यह तर्क कि उन्होंने किसी तरह, ‘कश्मीर मुद्दे का समाधान’ किया है, न केवल गलत और भ्रामक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारतीय नेतृत्व जमीनी हकीकत से कितना बेखबर है।

‘जब मुलायम सिंह नहीं रहे तो हम जीकर क्या करेंगे..’ यह कहकर युवक ने लगा लिया मौत को गले 

गुजरात में एक रैली को किय़ा था संबोधित

Modi’s remarks on Kashmir rejected: गुजरात के आणंद जिले में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अन्य रियासतों के विलय से संबंधित मुद्दों को हल कर दिया था लेकिन ‘एक व्यक्ति’ कश्मीर मुद्दे को नहीं सुलझा सका। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चूंकि सरदार साहब के नक्शे कदम पर चलता हूं, मुझ में सरदार पटेल की भूमि के मूल्य हैं और यही कारण है कि मैंने कश्मीर की समस्या का समाधान किया और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।’’

दोस्त की शादी में बॉलीवुड के स्वीट कपल ने मचाई धूम, स्टनिंग अवतार देख फैंस बोले- वाह… क्या जोड़ी है 

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय किया खारिज

Modi’s remarks on Kashmir rejected: पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने मोदी की टिप्पणी को ‘साफ तौर पर खारिज’ कर दिया और कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री का ‘हास्यास्पद तर्क है कि उन्होंने किसी तरह, ‘कश्मीर मुद्दे को हल किया’, यह न सिर्फ गलत और भ्रामक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारतीय नेतृत्व जम्मू-कश्मीर में जमीनी हकीकत से कितना बेखबर हो गया है।” एफओ ने एक बयान में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर अंतरराष्ट्रीय तौर पर पहचाने जाना वाला विवाद है जिसका समाधान 1948 से संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे में रहा है।

Siddharth and Kiara’s wedding date revealed: फैंस का इंतजार हुआ खत्म..! सिड-कियारा के घर इस दिन बजेगी शहनाई, यहां होंगे सारे फंक्शन 

Modi’s remarks on Kashmir rejected: बयान में कहा गया है, “ विवाद को एकतरफा हल करने के बारे में भ्रामक बयान देने के बजाय, भारतीय नेतृत्व को कश्मीरियों और दुनिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कश्मीर के लोगों को आत्मनिर्णय का उनका अपरिहार्य अधिकार दिया जाए।” भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान की ओर से होने वाले सीमापार आतंकवाद की वजह से रिश्ते तनावग्रस्त रहते हैं। भारत ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म कर दिया था जिसके बाद से दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों में खासी गिरावट आई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक