Pakistan Road Accident News || Image- Pakistan Live News
Pakistan Road Accident News: पेशावर: उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में देर रात हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के कम से कम 12 सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। बचाव अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा बृहस्पतिवार देर रात डेरा इस्माइल खान जिले में उस समय हुआ, जब वाहन ब्रेक फेल हो जाने के कारण खाई में गिर गया। वाहन झोब जिले से डेरा इस्माइल खान को ओर जा रहा था।
Pakistan Road Accident News: बचाव अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से पांच महिला, एक पुरुष और एक बच्चे के शव समेत सात शव बरामद किए गए। तीन घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।
12 of a family killed, three injured in Dera Ismail Khan road accident
Read More: https://t.co/kKW7vBaGXo#pakistan #news #pakistannews #paknews #pakistanlivenews
— Pakistan Live News (@PakLiveNews92) September 26, 2025