Pakistan Saudi Arabia Defense Deal: पाकिस्तान की हर कीमत पर रक्षा करेगा सऊदी अरब, पाक के रक्षा मंत्री ने कह दी बड़ी बात…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रियाद में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सुल्तान के साथ एक डील पर साइन किए हैं, जिसके तहत एक देश पर हमला दोनों देशों पर माना जाएगा।

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 02:40 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 02:55 PM IST

Pakistan Saudi Arabia Defense Deal,

HIGHLIGHTS
  • सऊदी अरब को परमाणु हथियार देगा पाकिस्तान
  • रक्षा मंत्री बोले- भारत से जंग हुई तो सऊदी साथ देगा
  • 2 दिन पहले हुई डिफेंस डील

Pakistan Saudi Arabia Defense Deal: पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच बुधवार को हुए ऐतिहासिक रक्षा समझौते ने दक्षिण एशिया सहित खाड़ी क्षेत्र की सुरक्षा के मामले में हलचल मचा दी है। इस समझौते के तहत अगर किसी एक देश पर हमला होता है, तो उसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। इसके साथ ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि पाकिस्तान अपनी परमाणु क्षमता भी इस समझौते के तहत सऊदी अरब के साथ साझा करेगा।

पाकिस्तान के मंत्रियों ने किए दावे

Pakistan Saudi Arabia Defense Deal: ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “हमारी परमाणु क्षमता पहले से मजबूत है और हमारे पास युद्ध के लिए प्रशिक्षित सेनाएं हैं। ये क्षमताएं समझौते के तहत निश्चित रूप से उपलब्ध होंगी।” रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ये तक बोला कि- हमारे पास जो भी है, हम उन्हें देंगे! इस रक्षा साझेदारी को पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी एक “ऐतिहासिक मील का पत्थर” बताया है। डार ने कहा कि इस समझौते के बाद कई दूसरे देशों ने भी पाकिस्तान के साथ रणनीतिक रक्षा समझौते की इच्छा जताई है।

पाक और सऊदी अरब के बीच हुआ है रक्षा समझौता

इस समझौते पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हस्ताक्षर किए थे। इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख आसिम मुनीर, उप प्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, वित्त मंत्री औरंगजेब समेत हाई-लेवल डेलिगेशन सऊदी अरब पहुंचे थे।

दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि यह रक्षा समझौता क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति की दिशा में उठाया गया कदम है और इसका उद्देश्य किसी विशेष देश को निशाना बनाना नहीं है।

Read More: Firozabad News: ‘यूट्यूब चैनल पर 50 हजार सब्सक्राइबर्स तभी कर पाएंगे पत्रकारिता वरना.. ‘ पत्रकारों के लिए जिला सूचना अधिकारी का अजब फरमान..

Read also: NHM Employees Strike News: 33 दिन का आंदोलन, इतने NHM कर्मचारी बर्खास्त… अब ड्यूटी पर लौटे! हड़ताल खत्म कर सभी ने दी जॉइनिंग

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुआ समझौता किस बारे में है?

यह एक सैन्य और रणनीतिक रक्षा समझौता है, जिसके तहत किसी एक देश पर हमला होने पर उसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा।

क्या पाकिस्तान अपने परमाणु हथियार सऊदी अरब के साथ साझा करेगा?

हाँ, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान अपनी परमाणु क्षमता भी साझी करेगा।

क्या यह समझौता किसी देश के खिलाफ है?

आधिकारिक बयान के अनुसार, यह समझौता किसी विशेष देश या घटना के खिलाफ नहीं है।