Reported By: Mohandas Manikpuri
,NHM Employees Strike News/Image Source: IBC24
बालोद: Balod News: बालोद ज़िले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत पदस्थ 464 संविदा कर्मियों ने 33 दिनों से चल रहा आंदोलन समाप्त कर दिया है और सभी ने अपनी सेवाओं में पुनः योगदान दे दिया है। शनिवार सुबह सभी कर्मचारी ज़िला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय पहुँचे और अधिकारियों से मुलाकात कर औपचारिक रूप से जॉइनिंग की प्रक्रिया पूरी की।
NHM Employees Strike News इन कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की घोषणा के बाद आंदोलन खत्म करने का निर्णय लिया। मंत्री की घोषणा से सभी संविदा कर्मचारी उत्साहित और संतुष्ट नज़र आए। बता दें कि ये सभी कर्मचारी नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 33 दिनों से आंदोलन कर रहे थे।
NHM Employees Strike News इस दौरान बालोद ज़िले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा NHM के तहत कार्यरत 463 संविदा कर्मियों को गुरुवार को बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्तगी के बाद भी कर्मचारियों ने आंदोलन जारी रखा था। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री की सकारात्मक घोषणा के बाद आंदोलनकारियों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया और सभी ने पुनः कार्यभार ग्रहण कर लिया है।