पाकिस्तान तालिबान ने संघर्ष विराम 15 मई तक बढ़ाया

पाकिस्तान तालिबान ने संघर्ष विराम 15 मई तक बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - May 11, 2022 / 10:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

इस्लामाबाद, 11 मई (भाषा) पाकिस्तान की सेना और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बीच ईद-उल-फितर के मौके पर हुए संघर्ष विराम समझौते को और पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक प्रतिबंधित टीटीपी ने मंगलवार को अपने सैन्य आयोग द्वारा जारी एक आदेश में घोषणा की कि संघर्ष विराम 15 मई तक रहेगा और नए निर्देश 16 मई को जारी किए जाएंगे।

ईद के मौके पर 10 दिनों तक तालिबान और सेना के बीच संघर्ष विराम हो गया था। इस संघर्ष विराम के नियम और शर्तें टीटीपी या सेना द्वारा जारी नहीं की गई हैं।

आतंकी संगठन ने मंगलवार को अपने लड़ाकों को आदेश की अवहेलना करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए उन्हें अगले आदेश तक सुरक्षा बलों के साथ झड़पों से बचने का निर्देश दिया।

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और नागरिकों पर कई बड़े हमलों के पीछे पाकिस्तानी तालिबान का हाथ रहा है। इनमें वर्ष 2014 में पेशावर में सेना के एक स्कूल पर हमला भी शामिल है, जिसमें ज्यादातर बच्चों समेत 150 से अधिक लोग मारे गए थे।

भाषा आशीष उमा

उमा