ताजिकिस्तान को स्वदेशी हथियार बेचेगा पाकिस्तान

ताजिकिस्तान को स्वदेशी हथियार बेचेगा पाकिस्तान

  •  
  • Publish Date - June 2, 2021 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, दो जून (भाषा) पाकिस्तान ने आज ताजिकिस्तान के साथ रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किये, जिसके तहत वह इस मध्य एशियाई देश को स्वदेश में निर्मित हथियार बेचेगा।

यह समझौता ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमाम अली रहमान के दो दिवसीय पाकिस्तान दौरे के दौरान हस्ताक्षर किये गए सहमति पत्रों का हिस्सा है।

इससे पहले, इस्लामाबाद पहुंचे रहमान की प्रधानमंत्री आवास पर अगवानी की गई, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति से हुई मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ”हमारे रक्षा संबंधों में सुधार के लिये यह बेहद महत्वपूर्ण है।”

खान ने कहा कि उन्होंने ”पाकिस्तान द्वारा निर्मित हथियारों की ताजिकिस्तान की जरूरतों को पूरा करने पर चर्चा की और सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये।”

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच हुए समझौतों से शिक्षा, रक्षा, संस्कृति और कला के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूती मिलेगी।

खान ने कहा कि पाकिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच बेहतर द्विपक्षीय रिश्तों के लिये अफगानिस्तान में शांति होना आवश्यक है।

ताजिकिस्तान की सीमा अफगानिस्तान, चीन, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान से लगती है।

ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति रहमान ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर विश्वसनीय साझेदार मानता है।

उन्होंने कहा, ”हमने व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग पर संयुक्त अंतर सरकारी आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी चर्चा की।”

भाषा जोहेब उमा

उमा