Humaira Asghar Ali Death: महज़ 32 साल की उम्र में इस मशहूर एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत.. फ्लैट से सड़ी-गली लाश बरामद, हत्या या आत्महत्या?

मैरा असग़र का शव तब बरामद हुआ था जब पुलिस अदालत के आदेश पर फ़्लैट ख़ाली कराने उनके घर पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक़, अभिनेत्री की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी लेकिन अभी तक यह साफ़ नहीं है कि उनकी मौत की वजह क्या थी।

Humaira Asghar Ali Death: महज़ 32 साल की उम्र में इस मशहूर एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत.. फ्लैट से सड़ी-गली लाश बरामद, हत्या या आत्महत्या?

Pakistani actress Humaira Asghar Ali Death Reason || Image- Humaira Asghar Ali instagram

Modified Date: July 10, 2025 / 06:57 am IST
Published Date: July 10, 2025 6:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • 22 वर्षीय एक्ट्रेस हुमैरा अली का सड़ा-गला शव फ्लैट से बरामद।
  • अदालत के आदेश पर फ्लैट खाली कराने गई पुलिस को मिला शव।
  • परिजनों ने हुमैरा का शव लेने से किया इनकार, जांच जारी।

Pakistani actress Humaira Asghar Ali Death Reason: कराची: पड़ोसी देश पाकिस्तान के फ़िल्म जगत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। पाक फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की मौत हो गई है। वह महज़ 32 साल की थी। अभिनेत्री हुमैरा अली लाहौर की निवासी थीं और 2018 से इत्तेहाद कमर्शियल इलाक़े के एक फ़्लैट में रह रही थीं। हुमैरा ने कम वक़्त में ही पाक के फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी नाम कमा लिया था। ऐसे में हुमैरा की मौत की ख़बर से उनके फैन्स को गहरा झटका लगा है। सभी हुमैरा के मौत की वजह जानने में जुटे है।

Read More: Assam Flood News: राज्य में बाढ़ से बिगड़े हालात.. अब तक 30 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने फिर जारी किया है ‘रेड अलर्ट’

Pakistani actress Humaira Asghar Ali was found dead in her apartment

BBC में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कराची पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि डिफ़ेंस हाउसिंग अथॉरिटी इलाक़े में अपने फ़्लैट में मृत पाई गईं अभिनेत्री हुमैरा असगर के परिजनों ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया है।

 ⁠

Read Also: Vadodara bridge collapse update: वडोदरा में पुल ढहने के बाद कई वाहन नदी में गिरे, अब तक 12 लोगों की मौत

Pakistani actress Humaira Asghar Ali Death Reason: हुमैरा असग़र का शव तब बरामद हुआ था जब पुलिस अदालत के आदेश पर फ़्लैट ख़ाली कराने उनके घर पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक़, अभिनेत्री की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी लेकिन अभी तक यह साफ़ नहीं है कि उनकी मौत की वजह क्या थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown