सीमा पर ढेर किए गए पाकिस्तानी घुसपैठिए की पहचान हुई

सीमा पर ढेर किए गए पाकिस्तानी घुसपैठिए की पहचान हुई

  •  
  • Publish Date - January 5, 2023 / 08:48 PM IST,
    Updated On - January 5, 2023 / 08:48 PM IST

अमृतसर( पंजाब), पांच जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अजनाला सेक्टर में ढेर किए गए हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठिए की पहचान हो गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ ने घुसपैठिए को मंगलवार को ढेर किया था। उसके पास अत्याधुनिक ‘पंप एक्शन’ शॉटगन थी।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान रेंजर्स ने कर ली है और शव की मांग की है। उनके मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भारत के अजनाला शहर के अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने घुसपैठिए की पहचान मोहम्मद आदरिश के रूप में की है, जो पाकिस्तान के लाहौर में नरोवाल जिले के गांव डौध का निवासी था।

अधिकारी ने कहा कि इस मामले को विदेश मंत्रालय देख रहा है और शव एक-दो दिनों में पाकिस्तान को सौंपे जा सकता है।

घुसपैठिया भारत के रामदास गांव में घुसा था। यह अमृतसर जिले के अजनाला सेक्टर में है।

उसे बीएसएफ के जवानों ने गोली मारकर ढेर कर दिया था।

जब बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को पाकिस्तान में बाड़ की ओर आते देखा, तो उन्होंने उसे बार-बार चुनौती दी, लेकिन जब वह भारत की ओर आता रहा तो उन्होंने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

भाषा नोमान माधव

माधव