पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सरकार से आम चुनाव के दिन सेना तैनात करने को कहा

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सरकार से आम चुनाव के दिन सेना तैनात करने को कहा

  •  
  • Publish Date - December 5, 2023 / 07:00 PM IST,
    Updated On - December 5, 2023 / 07:00 PM IST

इस्लामाबाद, पांच दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 2.77 लाख पुलिसकर्मियों की कमी का हवाला देते हुए सरकार से आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सेना तैनात करने को कहा है।

चुनाव निकाय द्वारा गृह मंत्रालय को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि प्रांतीय पुलिस बल मतदान के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए पर्याप्त नहीं है।

इसने पत्र में लिखा कि आगामी आम चुनाव के लिए कम से कम 5,91,106 सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है और प्रांतों तथा देश में 2,77,558 पुलिसकर्मियों की कमी है।

चुनाव आयोग ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान के दिन पाकिस्तानी सेना और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाना चाहिए।

इसने मंत्रालय से सात दिसंबर से पहले आयोग को इस बारे में सूचित करने को कहा।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश