इस्लामाबाद, 28 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के एक पूर्व प्रधान न्यायाधीश ने उच्चतम न्यायालय के एक फैसले को लागू करने में कथित रूप से विफल रहने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है।
पूर्व प्रधान न्यायाधीश जवाद एस ख्वाजा ने अपनी याचिका में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने सैन्य अदालतों द्वारा नागरिकों के खिलाफ मुकदमा चलाने की सात मई को घोषणा करते हुए संघीय सरकार को निर्देश दिया था कि वह 45 दिनों के भीतर कानून में संशोधन करे या कानून बनाए, ताकि सैन्य अदालतों द्वारा दोषी ठहराये गए नागरिकों को किसी उच्च न्यायालय में अपील करने का अधिकार मिल सके।
याचिकाकर्ता ने दलील दी कि शहबाज शरीफ की सरकार आदेश का पालन करने में विफल रही। याचिका में कहा गया है, ‘‘यह एक सीधा मामला है। निर्देश का पालन नहीं किया गया है।’
ख्वाजा ने दावा किया कि संघीय सरकार ने न्यायालय के बाध्यकारी आदेश की अवहेलना की है और इस विफलता के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप