पाकिस्तानी अखबार का बड़ा खुलासा, बताया कितनी है इमरान खान की सालाना आय

पाकिस्तानी अखबार का बड़ा खुलासा, बताया कितनी है इमरान खान की सालाना आय

पाकिस्तानी अखबार का बड़ा खुलासा, बताया कितनी है इमरान खान की सालाना आय
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: March 11, 2019 1:20 pm IST

पाकिस्तान: यहां के अखबार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सालाना आय को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इमरान खान की शुद्ध आय में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि विपक्ष और अन्य दलों के नेताओं की आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले तीन साल में इमरान खान की आय 3.09 करोड़ रुपए घटी है। बताया गया कि इमरान खान की आय राजनीति में आने के बाद से लगातार कम हो रही है।

Read More: पाकिस्तान ने की एफएटीएफ की समीक्षा इकाई से भारत को हटाने की मांग, आर्थिक कार्रवाई से घबराया पाक

अखबार ने खुलासा करते हुए बताया है कि इमरान की आय 2015 में 3.56 करोड़ रुपए थी। वहीं, 2016 में यह साल 2016 में यह घटकर 1.29 करोड़ रुपए रह गई और 2017 में यह 47 लाख रुपए पर आ गई। इमरान खान ने 2015 में अपने इस्लामाबाद स्थित एक अपार्टमेंट को बेच दिया था, साथ ही विदेशों से भी धनादेश के रूप में 98 लाख रुपए मिले थे। जिसके चलते उनके आय में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी।

 ⁠

Read More: लंदन की सड़कों पर घूम रहा नीरव मोदी, कांग्रेस ने कसा तंज- मोदी है तो मुमकिन है

वहीं, अगर पाकिस्तान के निचले सदन के नेता प्रतिपक्ष शाहबाज शरीफ की बात करें तो उनके आय में लगातार बढ़ोतरी हुई है। 2015 में उनकी आय 76 लाख रुपए थी, जो 2017 में बढ़कर एक करोड़ रुपए को पार कर गई। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी आय के मामले में इमरान से आगे हैं। जरदारी की सालाना आय 2015 में 10.5 करोड़ रुपए थी। इसमें उनकी कृषि से हुई आय भी शामिल है। 2016 में यह बढ़कर 11.4 करोड़ रुपए और 2017 में 13.4 करोड़ रुपए हो गई। बता दें कि जरादरी के पास 7,748 एकड़ भूमि है।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"