गाजा में इजराइली हमले में फलस्तीनी पत्रकार, उसकी पत्नी और बच्चों की मौत

गाजा में इजराइली हमले में फलस्तीनी पत्रकार, उसकी पत्नी और बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 10:56 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 10:56 PM IST

यरुशलम, एक अप्रैल (एपी) गाजा पट्टी में मंगलवार को इजराइल के हवाई हमले में एक फलस्तीनी पत्रकार, उसकी पत्नी और बच्चों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इजराइल ने चरमपंथी समूह हमास से संबद्ध ‘अक्सा रेडियो’ के पत्रकार मोहम्मद सलाह बरदाविल के खान यूनिस स्थित घर को निशाना बनाया।

उन्होंने बताया कि हमले में बरदाविल, उसकी पत्नी और बच्चों की मौत हो गई।

अधिकारियों के मुताबिक, मोहम्मद सलाह बरदाविल हमास के राजनीतिक ब्यूरो के शीर्ष सदस्य सलाह बरदाविल का भतीजा था।

उन्होंने बताया कि सलाह बरदाविल और उसकी पत्नी भी पिछले महीने गाजा में इजराइल के एक हवाई हमले में मारे गए थे।

एपी पारुल नेत्रपाल

नेत्रपाल