फलस्तीनी अधिकारी एरेकाट की कोरोना वायरस संक्रमण से हालत गंभीर

फलस्तीनी अधिकारी एरेकाट की कोरोना वायरस संक्रमण से हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 10:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

यरूशलम, 20 अक्टूबर (एपी) फलस्तीन के वरिष्ठ अधिकारी साइब एरेकाट की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालत गंभीर, किंतु स्थिर बनी हुई है। उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि संक्रमण के बाद उन्हें इजराइल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एरेकाट के परिवार ने फलस्तीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘वाफा’ से कहा कि इजराइल के हदसाह मेडिकल सेंटर की गहन चिकित्सा इकाई में उन्हें कृत्रिम श्वसन दिया जा रहा है।

एरेकाट (65) पिछले कई दशक से फलस्तीन का काफी चर्चित चेहरा रहे हैं और इजराइल के साथ वार्ता में वरीय वार्ताकार रहे हैं। वह फलस्तीन के दिवंगत नेता यासिर अराफात और वर्तमान राष्ट्रपति महमूद अब्बास के वरिष्ठ सलाहकार भी थे।

उन्हें रविवार को यरूशलम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पश्चिम एशिया योजना के तहत कब्जे वाले पश्चिमी तट को मिला लेने की इजराइल की योजना के कारण फलस्तीनी नेतृत्व ने इस वर्ष की शुरुआत में उसके साथ संबंध समाप्त करने का निर्णय किया था।

अस्पताल ने सोमवार को कहा कि एरेकाट की स्वास्थ्य समस्याओं का इतिहास देखते हुए उनका मामला काफी जटिल है। साल 2017 में उनके फेफड़े का प्रतिरोपण हुआ था। उसने कहा कि वह कोविड-19 के अलावा कमजोर रोग प्रतिरोधक प्रणाली और बैक्टीरिया के संक्रमण से भी जूझ रहे हैं।

एपी नीरज दिलीप

दिलीप