फलस्तीन के राष्ट्रपति का संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका से हस्तक्षेप का आग्रह

फलस्तीन के राष्ट्रपति का संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका से हस्तक्षेप का आग्रह

फलस्तीन के राष्ट्रपति का संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका से हस्तक्षेप का आग्रह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: May 14, 2021 7:29 pm IST

रामल्ला 14 मई (एपी) फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और यरुशलम में जारी हिंसा की निंदा की और इसके लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराते हुए उस पर नृशंस एवं प्रायोजित ढंग से फलस्तीनी नागरिकों की हत्या करने का आरोप लगाया।

फलस्तीन के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि अब्बास ने इस हिंसा के लिए पूरी तरह से इजराइली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इजराइली सुरक्षाबलों के साथ शुक्रवार को हुई झड़प में कम से कम 10 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गयी।

अब्बास के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है, इससे पहले की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए।

 ⁠

अब्बास ने साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आर अन्य पक्षों से कहा कि ऐसे समय में सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और प्रभावित क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक शांति स्थापित करने की दिशा में प्रयास करने चाहिए।

एपी रवि कांत अमित

अमित


लेखक के बारे में