90 से ज्यादा बार रेप, पति ने खुद कराया बीवी का बलात्कार, वारदात से पहले पिला देता था नशीली दवा

90 से ज्यादा बार रेप, पति ने खुद कराया बीवी का बलात्कार, वारदात से पहले पिला देता था नशीली दवा

Pati ne biwi ka karaya rape

Modified Date: June 22, 2023 / 02:27 pm IST
Published Date: June 22, 2023 2:21 pm IST

फ़्रांस: पति की हैवानियत ऐसी की आपकी भी रूह काँप जाएँ, हरकत इतनी घिनौनी की इंसानियत भी शर्मसार हो जाएँ। पूरा मामला फ़्रांस का है जहाँ एक पति पर अपनी ही पत्नी का बलात्कार कराने का आरोप है, (Pati ne biwi ka karaya rape) वह भी एक बार नहीं बल्कि दूसरे लोगों ने 90 से ज्यादा बार आरोपी की बीवी को अपने हवस का शिकार बनाया।

Bhind news: मातम में बदली फलदान की खुशियां, शख्स के साथ हो गया ये कांड, सदमे में आया परिवार

हैरानी की बात ये है कि पति इस पूरी घटना को अंजाम देने से पहले बीवी को नशीली दवा खिला देता था। इसके बाद घर आने वाले बारी-बारी उसकी आबरू लूटते थे। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने यह भी बताया है कि बलात्कार करने वाले मानते थे कि यह सब सहमति से हो रहा, नशीली दवा के नशे में मदहोश पत्नी को भी इस बात का आभाष नहीं होता था।

 ⁠

Uttarakhand Accident News: 9 की दर्दनाक मौत, गहरी खाई में गिरी कार, 2 का किया गया रेस्क्यू, CM ने जताया दुःख

स्थानीय पुलिस ने बलात्कार के 92 मामलों की पुष्टि की है। उनमें से 51 पुरुष ऐसे हैं जिनकी उम्र 26 से 73 वर्ष के बीच है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। (Pati ne biwi ka karaya rape ) जिन लोगों की पहचान की गई है उनमें एक फायरमैन, एक लॉरी ड्राइवर, नगर निगम पार्षद, एक बैंक में आईटी वर्कर, जेल गार्ड, एक नर्स और एक पत्रकार शामिल हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown