डॉक्टरर्स कर रहे थे 9 घंटे की सर्जरी, सैक्सोफोन बजाता रहा मरीज, फिर जो हुआ…

Patient playing saxophone: सर्जरी कराने अस्पताल गए एक म्यूजिशीयन ने चौका देने वाला काम किया। डॉक्टरों ने बताया  कि एक मरीज अपनी ब्रेन सर्जरी के दौरान वह सैक्सोफोन बजा रहा था, वो भी पूरे 9 घंटे।

डॉक्टरर्स कर रहे थे 9 घंटे की सर्जरी, सैक्सोफोन बजाता रहा मरीज, फिर जो हुआ…

man plays saxophone during brain surgery

Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: October 15, 2022 5:36 pm IST

इटली। Patient playing saxophone:  सर्जरी कराने अस्पताल गए एक म्यूजिशीयन ने चौका देने वाला काम किया। डॉक्टरों ने बताया  कि एक मरीज अपनी ब्रेन सर्जरी के दौरान वह सैक्सोफोन बजा रहा था, वो भी पूरे 9 घंटे। जब तक उसका ऑपरेशन चला 35 वर्षीय मरीज ने कई बार सैक्सोफोन बजाया।

Bigg Boss 16: बिग बास हाउस में ‘छोटे मिया’ ने इस अवतार में मचाया शोर, जानें ऐसा क्या किया की हो रहे वायरल

Patient playing saxophone:  दरअसल, मामला इटली का है, जहां सीजेड के रूप में पहचाने जाने वाले इस मरीज का रोम के पाइडिया इंटरनेशनल अस्पताल में ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन सफल रहा और उसे हाल ही में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के सर्जन और सीनियर डॉक्टर ने बताया, कि मरीज के ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है। मरीज पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा। अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए 10 एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम द्वारा ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया। ये ट्यूमर मस्तिष्क के एक बहुत ही जटिल क्षेत्र में स्थित था।

 ⁠

स्पेनिश अखबार के इस कार्टून से मचा बवाल, भारत की तरक्की को दिखाया ऐसे, सांसद बोले- मूर्खतापूर्ण कृत्य

9 घंटे तक चले ऑपरेशन में कई बार बजाया सैक्सोफोन

Patient playing saxophone: सर्जरी के वक्त वाद्य यंत्र बजाने के चलते मरीज के ब्रेन मैपिंग में आसानी हुई। डॉक्टर ने कहा कि बिना बेहोश किए सर्जरी अत्यधिक सटीकता के साथ न्यूरोनल नेटवर्क को मैप करना संभव बनाती है। ऑपरेशन से पहले छह से सात बार मेडिकल टीम ने मरीज का परीक्षण किया था। एक डॉक्टर ने बताया कि करीब 9 घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान मरीज ने कई बार सैक्सोफोन बजाया। उसने 1970 की फिल्म ‘लव स्टोरी’ का थीम सॉन्ग और इतालवी राष्ट्रगान बजाया। मरीज ने मेडिकल टीम को बताया था कि उसकी संगीत क्षमता को बनाए रखना उसके लिए जरूरी है। यह सर्जन के लिए भी बहुत उपयोगी था, क्योंकि सर्जरी के दौरान सैक्सोफोन बजाने वाले मरीज ने डॉक्टर को ऑपरेशन के दौरान मस्तिष्क के विभिन्न कार्यों को मैप करने की इजाजत दी थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में