महंगाई की मार ने जनता की तोड़ी कमर! 300 रुपए लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल, यहां देखें ताजा भाव

Petrol Rs 300 and diesel Rs 280 per liter issue price : पेट्रोल की कीमत में 22.20 की वृद्धि के साथ 272 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

महंगाई की मार ने जनता की तोड़ी कमर! 300 रुपए लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल, यहां देखें ताजा भाव

Petrol-Diesel Price Today

Modified Date: February 16, 2023 / 08:57 am IST
Published Date: February 16, 2023 8:57 am IST

Petrol Rs 300 and diesel Rs 280 per liter issue price : इस्लामाबाद। इस समय पूरा पाकिस्तान त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है। जनता को महंगाई की मार इतनी जोर से लगी है कि मानों कमर ही तोड़ दी हो। इस समय देश बहुत की खराब हालातों से गुजर रहा है। अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भी पाकिस्तान की मदद करने के लिए राजी नहीं हो रहा। सभी बड़े देशों ने पाकिस्तान से किनारा कर लिया है। महंगाई की मार से बुधवार की रात अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को खुश करने के लिए पेट्रोल और गैस की कीमतों में ऐतिहासिक वृद्धि की है।

read more : इस प्रदेश की सरकार का बड़ा फैसला! पशु पालकों से खरीदेगी गाय और भैंस का दूध, यह योजना होगी लागू

 

 ⁠

Petrol Rs 300 and diesel Rs 280 per liter issue price : जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम में 22.20 रुपए की भारी वृद्धि की गई। शहबाज शरीफ सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 272 रुपये प्रति लीटर हो गई है। साथ ही हाई-स्पीड डीजल की कीमत 17.20 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 280 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मिट्टी का तेल 12.90 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब 202.73 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा। बताया गया कि नई कीमतें गुरुवार सुबह 12 बजे से लागू होंगी।

read more : प्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल, OPD समेत अन्य सेवाएं 2 घण्टे के लिए रहेंगी बंद 

 

Petrol Rs 300 and diesel Rs 280 per liter issue price : बता दें कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में वृद्धि वाशिंगटन स्थित ऋणदाता की पूर्व शर्तों में से एक थी, जो पहले से ही रिकॉर्ड-उच्च मुद्रास्फीति में वृद्धि का कारण बनेगी, साथ ही ‘मिनी-बजट’ के माध्यम से किए गए नए राजकोषीय उपायों से भी इसमें वृद्धि होगी। इस बीच, ‘मिनी-बजट’ पेट्रोल की बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में मुद्रास्फीति बढ़ने की उम्मीद है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years