अलबामा में विमान दुर्घटना में पायलट और प्रशिक्षु की मौत

अलबामा में विमान दुर्घटना में पायलट और प्रशिक्षु की मौत

अलबामा में विमान दुर्घटना में पायलट और प्रशिक्षु की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: February 22, 2021 4:16 am IST

मोंटगोमरी (अमेरिका), 22 फरवरी (एपी) अमेरिका के अलबामा में प्रशिक्षण के कार्य में लगे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक फ्लाइंग प्रशिक्षक और जापानी वायु आत्म रक्षा बल के एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। अमेरिकी वायु सेना ने इस बारे में बताया।

वायुसेना ने रविवार को फ्लाइंग प्रशिक्षक का नाम जारी किया। मोंटगोमरी के निकट शुक्रवार को टी-38सी तालोन प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उनकी मौत हो गई। उनकी पहचान 24 वर्षीय स्कॉट एम्स जूनियर के रूप में हुई। वह इंडियाना के पेकिन के रहनेवाले थे। वहीं प्रशिक्षु पायलट का नाम अभी जारी नहीं किया गया है। उनका नाम जापान से संबंधित प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किया जाएगा।

कर्नल सेथ ग्राहम (14वें फ्लाइंग ट्रेनिंग विंग कमांडर) ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम एक परिवार की तरह हैं और हमारी टीम के दो सदस्यों की मौत से हम शोक में हैं।’’

 ⁠

घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। विमान शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मोंटगोमरी में डेनेली फील्ड के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

एपी स्नेहा सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में