Indore News, image source: ibc24
इंदौर: Indore News इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र के नंदबाग में स्थित शराब दुकान पर आक्रोशित रहवासियों ने हमला कर दिया है। दुकान में महिलाओं ने जमकर पत्थर भी बरसाया है, इस घटना के दौरान दुकान में मौजूद शराब विक्रेताओं को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा है।
बाणगंगा क्षेत्र के नंदबाग की शराब दुकान को हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। लंबे समय से लोग इसका विरोध कर रहे थे। बावजूद इसके प्रशासन ने इसे यहां से नहीं हटाया, जिसे लेकर अब यहां की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा।
Indore News आज तो पुलिस के सामने ही दुकान में घुसकर महिलाओं ने मुंह बांधकर और हांथों में डंडे लेकर तोड़फोड़ कर दी। शराब विक्रेताओं को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी है। यह बाणगंगा थाना क्षेत्र का मामला है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां से लोगों को हटाया है।