Indore News: मुंह में कपड़ा बांध हाथों में डंडे लेकर शराब दुकान में घुसी महिलाएं, जमकर की तोड़फोड़, जान बचाकर भागे सेल्स मैन

बाणगंगा क्षेत्र के नंदबाग की शराब दुकान को हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। लंबे समय से लोग इसका विरोध कर रहे थे। बावजूद इसके प्रशासन ने इसे यहां से नहीं हटाया, जिसे लेकर अब यहां की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा।

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 11:27 PM IST,
    Updated On - July 13, 2025 / 11:27 PM IST

Indore News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • नंदबाग की शराब दुकान को हटाने की मांग
  • दुकान में महिलाओं ने जमकर पत्थर भी बरसाया
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां से लोगों को ह​टाया

इंदौर: Indore News इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र के नंदबाग में स्थित शराब दुकान पर आक्रोशित रहवासियों ने हमला कर दिया है। दुकान में महिलाओं ने जमकर पत्थर भी बरसाया है, इस घटना के दौरान दुकान में मौजूद शराब विक्रेताओं को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा है।

बाणगंगा क्षेत्र के नंदबाग की शराब दुकान को हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। लंबे समय से लोग इसका विरोध कर रहे थे। बावजूद इसके प्रशासन ने इसे यहां से नहीं हटाया, जिसे लेकर अब यहां की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा।

Indore News आज तो पुलिस के सामने ही दुकान में घुसकर महिलाओं ने मुंह बांधकर और हांथों में डंडे लेकर तोड़फोड़ कर दी। शराब विक्रेताओं को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी है। यह बाणगंगा थाना क्षेत्र का मामला है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां से लोगों को ह​टाया है।

read more:  ब्रा में हिडन कैमरा…कान में माइक्रो स्पीकर से हाईटेक नकल, सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में कैसे फेल हुई युवती की इंजीनियरिंग? जानें 

read more: Nuh News: नूंह में 13 जुलाई रात 9 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद, प्रशासन ने क्यों लिया ये फैसला…जानें