प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ओमान रवाना

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ओमान रवाना

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ओमान रवाना
Modified Date: December 17, 2025 / 02:12 pm IST
Published Date: December 17, 2025 2:12 pm IST

अदीस अबाबा, 17 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी चार दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को इथियोपिया से ओमान के लिए रवाना हुए।

मोदी की इथियोपिया की पहली यात्रा के दौरान, दोनों देशों ने अपने ऐतिहासिक संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली के साथ व्यापक वार्ता भी की, जिसके बाद दोनों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। मोदी ने इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया।

 ⁠

प्रधानमंत्री को इथियोपिया का सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ प्रदान किया गया। वह यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले विदेशी नेता हैं।

मोदी सुल्तान हैथम बिन तारिक के आमंत्रण पर ओमान की यात्रा पर हैं, जहां वह तारिक के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने तथा वाणिज्यिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।

मोदी ओमान में प्रवासी भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित करेंगे। यह मोदी की ओमान की दूसरी यात्रा होगी।

विदेश मंत्रालय ने पहले एक बयान में कहा था, ‘‘ यह दौरा दोनों पक्षों के लिए व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी की व्यापक समीक्षा करने और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श का अवसर होगा।’’

भाषा शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में