(सागर कुलकर्णी)
बैंकॉक, तीन अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को यहां बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के साथ वार्ता कर सकते हैं।
पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर भारत आने के बाद मोदी-यूनुस के बीच यह पहली मुलाकात होगी।
दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से इतर होने की संभावना है।
मोदी के नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ भी बैठक करने की उम्मीद है। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब नेपाल में समाज के एक वर्ग की ओर से राजशाही के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।
मोदी म्यांमा के वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलिंग से भी मुलाकात करेंगे, जो ऐसे समय में अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर हैं, जब देश पिछले सप्ताह आए भीषण भूकंप के प्रभाव से जूझ रहा है।
भारत ने म्यांमा को सहायता पहुंचाई है और ऑपरेशन ‘ब्रह्मा’ के तहत घायलों के इलाज के लिए अस्थायी अस्पताल स्थापित करके राहत प्रयासों में मदद कर रहा है।
मोदी की यूनुस से मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि हसीना के सत्ता से बाहर होने और उस देश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के बाद से भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में खटास आई है।
यह मुलाकात यूनुस की हाल की चीन यात्रा की पृष्ठभूमि में भी अहम है, जहां उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र के बारे में कुछ टिप्पणियां की थीं, जो भारत को पसंद नहीं आईं।
भाषा
शफीक पारुल
पारुल