मोदी ने थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात की, भारत-थाईलैंड संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की

मोदी ने थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात की, भारत-थाईलैंड संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 09:35 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 09:35 PM IST

बैंकॉक, तीन अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां थाईलैंड के अपने पूर्व समकक्ष थाकसिन शिनावात्रा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार और संस्कृति जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत-थाईलैंड सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

मोदी ने इस बैठक को सार्थक बताया तथा शासन और नीति-निर्माण में शिनावात्रा के व्यापक अनुभव की प्रशंसा की।

चर्चा के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने बैठक की कुछ तस्वीरें साझा कीं और कहा, ‘‘थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री श्री थाकसिन शिनावात्रा से मिलकर बहुत खुशी हुई। शासन और नीति निर्माण से संबंधित मामलों में उनके पास व्यापक अनुभव है।’’

मोदी ने कहा कि शिनावात्रा (जो 2001 से 2006 तक थाईलैंड के प्रधानमंत्री रहे और वर्तमान थाई प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के पिता हैं) लंबे समय से भारत के ‘‘घनिष्ठ मित्र’’ रहे हैं और उनके पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मधुर संबंध थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘‘श्री शिनावात्रा और मैंने भारत-थाईलैंड सहयोग तथा इससे हमारे संबंधित देशों के लोगों को किस प्रकार लाभ होगा, इस बारे में विस्तार से चर्चा की। हमने रक्षा, व्यापार, संस्कृति आदि क्षेत्रों में अपार संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।’

मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचे हैं।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल