अदीस अबाबा, 16 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां अपने इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली से मुलाकात की और द्विपक्षीय एवं आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की।
जॉर्डन से अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर इथियोपिया पहुंचे मोदी का यहां राष्ट्रीय महल में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री ने इससे पहले कहा था कि वे विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने के लिए इथियोपियाई नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं।
एक विशेष और सौहार्दपूर्ण भाव के तहत प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर उनके इथियोपियाई समकक्ष ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
अनोखे अंदाज के तहत इथियोपिया के प्रधानमंत्री मोदी को होटल तक अपनी गाड़ी से ले गए। इस दौरान रास्ते में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को विज्ञान संग्रहालय और मैत्री पार्क ले जाने की विशेष पहल की, जो उनके कार्यक्रम में पहले शामिल नहीं था।
सूत्रों के अनुसार, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता इथियोपियाई प्रधानमंत्री का यह विशेष अंदाज मोदी के प्रति उल्लेखनीय सम्मान को दर्शाता है।
भाषा संतोष देवेंद्र
देवेंद्र