Abu Dhabi Hindu Temple : थोड़ी देर में पीएम मोदी आबू धाबी में करेंगे मंदिर का उद्घाटन, जानें इस मौके पर क्या कहते हैं संगीतकार शंकर महादेवन

Abu Dhabi Hindu Temple inaugurated: अबू धाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान बुधवार सुबह से ही जारी है।

  •  
  • Publish Date - February 14, 2024 / 05:05 PM IST,
    Updated On - February 14, 2024 / 05:05 PM IST

Abu Dhabi Hindu Temple inaugurated : अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान बुधवार सुबह से ही जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से थोड़ी ही देर बाद इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे। यह विशाल मंदिर 27 एकड़ जमीन पर फैला है, जिसके भारतीय संस्कृति और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पहचान का अनूठा मिश्रण रखा गया है।

 

यहां मंदिर के दोनों तरफ गंगा और यमुना का पानी बह रहा है, जिसे खास तौर पर भारत से मंगवाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्‍त आबू धाबी में हैं। थोड़ी देर में वो वहां मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। बड़ी संख्‍या मेंं श्रद्धालु भी मंदिर के पास मौजूद हैं।

read more : Shivraj Singh Video : मामा ने भांजे-भांजियों को दे दी Flying Kiss, गायत्री मंत्र का समझाया सही अर्थ, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

बीएपीएस मंदिर पर गायक-संगीतकार शंकर महादेवन

Abu Dhabi Hindu Temple inaugurated : अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर बीएपीएस मंदिर पर गायक-संगीतकार शंकर महादेवन कहते हैं, “यह भारत और दुनिया भर के सभी भारतीयों के लिए बेहद खुशी का क्षण है। यह हमारे जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है जिसके हम गवाह बनने जा रहे हैं।” एक मंदिर जो अबू धाबी जैसी भूमि पर बहुत भव्य और आध्यात्मिक है। केवल हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ही इसे क्रियान्वित कर सकते हैं…”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp