PM Rishi Sunak supported Israel in Parliament
PM Rishi Sunak supported Israel in Parliament : नई दिल्ली। इस समय इजरायल और हमस के बीच खूनी जंग जारी है। पिछले 10 दिनों से दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। अब तक करीब 3500 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि हम इस नरसंहार में इस्राइल के साथ खड़े हैं। हम आपकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हम हमेशा यहूदी लोगों के साथ हैं। इसके अलावा, पीएम ने बताया कि ब्रिटेन सरकार इस्राइल में फंसे ब्रिटिश लोगों की मदद कर रही है।
संसद में सुनक ने आगे कहा कि इस्राइल में हो रहे नरसंहार में ब्रिटेन सहित 30 देशों के लोगों की हत्याएं हुईं हैं। इसमें छह ब्रिटिश लोगों की भी हत्याएं हुईं हैं। कम से कम 10 ब्रिटिश लोग अब भी लापता हैं। सब कुछ सामान्य करने के लिए हम इस्राइल के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस्राइल में रह रहे उन ब्रिटिश लोगों की मदद कर रहे हैं, जो वापस अपने देश आना चाहते हैं। हमने अब तक आठ उड़ाने आयोजित की हैं। इस्राइल में फंसे 500 लोगों को हम वापस ब्रिटेन ला भी चुके हैं।
#WATCH | London: On the Israel-Hamas conflict, UK Prime Minister in the Parliament says “The attacks in Israel last weekend shocked the world. Over 1,400 people were murdered, over 3,500 wounded, almost 200 taken hostage. The elderly, men, women, children, and babies in arms were… pic.twitter.com/WJogxaLCAB
— ANI (@ANI) October 16, 2023
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को संसद सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह इस्राइल में शुरू हुए युद्ध ने दुनिया को झकझोर दिया है। युद्ध में हजारों लोगों की जान जा चुकी है और न जाने कितने लोग घायल हो गए हैं। हमास के आतंकियों ने बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और शिशुओं को भी नहीं बख्शा, उन्होंने सब की हत्या की। लोगों के अंग भंग कर दिए गए। लोगों को जिंदा जला दिया गया। यह नरसंहार है। यह अमानवीय है। हम इस नरसंहार में इस्राइल के साथ खड़े हैं। मैं यहूदी लोगों से सीधा कहना चाहता हूं कि हम आज भी आपके साथ खड़े हैं और हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे। इस्राइल विश्व में यहूदी लोगों के लिए सुरक्षित स्थान है। इस्राइल के अस्तित्व पर हमला किया गया है। हम आपकी सुरक्षा के लिए वह सब कर रहे हैं, जो भी हम कर सकते हैं।