जो बाइडन ने की कोरोना वायरस उत्पत्ति के दोबारा जांच की मांग, चीन ने कहा अमेरिकी मांग का कारण राजनीतिक | Politics is the reason for US demand to get virus origin checked: China

जो बाइडन ने की कोरोना वायरस उत्पत्ति के दोबारा जांच की मांग, चीन ने कहा अमेरिकी मांग का कारण राजनीतिक

जो बाइडन ने की कोरोना वायरस उत्पत्ति के दोबारा जांच की मांग, चीन ने कहा अमेरिकी मांग का कारण राजनीतिक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : May 27, 2021/11:00 am IST

बीजिंग, 27 मई (भाषा) चीन ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन पर कोरोना वायरस के उद्गम की दोबारा जांच कराने की मांग कर अपनी जिम्मेदारी से बचने और राजनीति करने का आरोप लगाया। इस वायरस का सबसे पहले पता चीन में वर्ष 2019 के आखिर में लगा था।

read more: नेपाल: शीर्ष अदालत ने संसद भंग करने के फैसले को चुनौती देने वाली या…

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन का आदेश दिखाता है कि अमेरिका, ‘‘तथ्यों और सच्चाई की परवाह नहीं करता और न ही उसकी रुचि वैज्ञानिक तरीके से वायरस के उद्गम का पता लगाने में है।’’

read more: तालिबान का शीर्ष कमांडर बलूचिस्तान में मारा गया : पुलिस

गौरतलब है कि बाइडन ने अपने खुफिया अधिकारियों को महामारी के उद्गम का पता लगाने की कोशिशों को दोगुना करने को कहा है। साथ ही उन्होंने वायरस के चीन की प्रयोगशाला से किसी संभावित संबंध का पता लगाने को भी कहा है। झाओ ने कहा कि अमेरिका को खुद फोर्ट डेट्रिक सैन्य अड्डे सहित सभी जैव प्रयोगशालाओं को जांच के लिए खोलना चाहिए।

read more: भारत की मौजूदा सरकार को अलग तरह से पेश करने का राजनीतिक प्रयास चल र…

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी पक्ष दावा करता है कि वह चाहता है कि चीन विस्तृत, पारदर्शी और सबूत आधारित अंतरराष्ट्रीय जांच में शामिल हो।’’ झाओ ने कहा, ‘‘हम अमेरिकी पक्ष से भी ऐसा ही चाहते हैं कि वह उद्गम का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक आधार पर होने वाली जांच में विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ सहयोग करे।’’