पोप फ्रांसिस ने 13 नए पादरियों के नामों की घोषणा की

पोप फ्रांसिस ने 13 नए पादरियों के नामों की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - October 25, 2020 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

वेटिकन सिटी, 25 अक्टूबर (एपी) पोप फ्रांसिस ने 13 नए कार्डिनलों (रोमन कैथॉलिक चर्च के उच्‍च स्‍तरीय पादरी) के नामों की घोषणा की है, जिनमें वाशिंगटन डीसी के आर्कबिशप विल्टन ग्रेगरी का नाम भी शामिल है। ग्रेगरी अमेरिका के पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें कार्डिनल का दर्जा दिया गया है।

फ्रांसिस ने रविवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में कहा कि इन्हें 28 नवंबर को आयोजित होने वाले समारोह में कार्डिनल का दर्जा दिया जाएगा।

अन्य नए कार्डिनल में वेटिकन में लंबे समय से उपदेशक के तौर पर सेवाएं दे रहे एक इतालवी और रवांडा के पादरी शामिल हैं।

एपी जोहेब नीरज

नीरज