रोम, दो मार्च (एपी) निमोनिया से पीड़ित पोप फ्रांसिस की स्वास्थ्य स्थिति रविवार को स्थिर है और वह अस्पताल में विश्राम कर रहे हैं।
वेटिकन ने रविवार को बताया, “पोप की रात अच्छी गुजरी। पोप अब भी विश्राम कर रहे हैं।”
वेटिकन ने कहा कि बुखार या सफेद रक्त कोशिकाओं के बढ़ने का कोई लक्षण उनमें नहीं था।
चिकित्सकों ने शनिवार को बताया कि फ्रांसिस (88) की हालत स्थिर है, लेकिन गंभीर नहीं है। उन्होंने एक बार फिर स्वास्थ्य में सुधार जारी रहने का संकेत दिया।
इससे एक दिन पहले सांस संबंधी परेशानी के कारण उन्हें ‘नॉन-इनवेसिव मैकेनिकल वेंटिलेशन’ पर रखा गया था।
पोप को फेफड़े में संक्रमण के कारण 14 फरवरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एपी जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र