पोप फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती

पोप फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती

  •  
  • Publish Date - July 4, 2021 / 02:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

वेटिकन सिटी, चार जुलाई (एपी) वेटिकन सिटी ने कहा है कि पोप फ्रांसिस को बड़ी आंत में दिक्कत के चलते पहले से तय सर्जरी के लिए रोम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार दोपहर संक्षिप्त बयान में इसकी जानकारी दी गयी लेकिन यह नहीं बताया गया कि सर्जरी कब होगी। हालांकि यह कहा गया है कि सर्जरी के बाद इस बारे में बताया जाएगा।

इससे तीन घंटे पहले फ्रांसिस ने रविवार की परंपरा के तहत सेंट पीटर्स स्क्वायर पर जनता का अभिवादन किया और उनसे कहा कि वह सितंबर में हंगरी और स्लोवाकिया जाएंगे। एक सप्ताह पहले फ्रांसिस (84) ने रोम की जेमिली पॉलिक्लीनिक में सर्जरी का संकेत देते हुए परंपरा के तहत लोगों से पोप के लिए विशेष प्रार्थना करने को कहा था।

एपी आशीष नरेश

नरेश