पोप लियो 14वें को 18 मई को औपचारिक रूप से पोप के रूप में पदस्थापित किया जाएगा : वेटिकन

पोप लियो 14वें को 18 मई को औपचारिक रूप से पोप के रूप में पदस्थापित किया जाएगा : वेटिकन

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 06:24 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 06:24 PM IST

वेटिकन सिटी, नौ मई (एपी) वेटिकन ने कहा है कि पोप लियो 14वें को 18 मई को एक सामूहिक प्रार्थना सभा में औपचारिक रूप से पोप के रूप में पदस्थापित किया जाएगा तथा वह 21 मई को अपना पहला आम दर्शन देंगे।

वेटिकन ने शुक्रवार को लियो के आगामी एजेंडे की एक सूची जारी की। इसमें कार्डिनल, वेटिकन के अधिकारियों, मीडिया, राजनयिकों और आम जनता के साथ बैठकें शामिल हैं।

वेटिकन ने यह भी कहा कि लियो ने वेटिकन के सभी कार्यालयों के प्रमुखों से, जिन्होंने तकनीकी रूप से पोप फ्रांसिस की मृत्यु के साथ अपनी नौकरी खो दी थी, अगले नोटिस तक काम पर लौटने को कहा है। इसमें कहा गया है कि वह उन्हें निश्चित रूप से स्थायी करने पर कोई और निर्णय लेने से पहले “चिंतन, प्रार्थना और संवाद” के लिए समय लेना चाहते हैं।

एपी प्रशांत माधव

माधव