Tajakistan Muslims Population: यहाँ 2030 तक 99 फ़ीसदी हो जाएगी मुसलमानों की आबादी.. सिर्फ 1 प्रतिशत होंगे दूसरी धर्म के लोग, 2009 में थी 98%..

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 11:45 AM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 01:10 PM IST

Population of Muslims in the whole world in 2024: नई दिल्ली: दुनियाभर में तेजी से बढ़ती आबादी हर किसी के लिए चिंता की बात हैं। वही इन आबादियों में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी मुसलमानों से जुड़ी हुई हैं। यह खुलासा हुआ हैं प्यू फोरम ऑन रिलिजन एंड पब्लिक लाइफ के नए शोध में। प्यू रिसर्च ने धर्म के आधार पर दुनियाभर के जनसंख्या की व्यापक तौर पर गणना की है। इस पर आनंद बाजार पत्रिका की तरफ से विस्तृत रिपोर्ट भी प्रकाशित हुई हैं।

प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक़ अगले दो दशकों में दुनिया भर में मुस्लिम आबादी 25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, यदि इसी तरह से मुसलमानों की आबादी बढ़ती रही तो साल 2030 में दुनिया की कुल अनुमानित जनसंख्या 8.3 बिलियन में से 26.4 फीसदी मुस्लिम होंगे। जबकि साल 2010 की अनुमानित विश्व जनसंख्या 6.9 बिलियन थी, जिसमें से 23.4 प्रतिशत मुसलमान थे।

AIIMS Recruitment 2024: एम्स में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, जल्द करेंं आवेदन

Population of Muslims in the whole world in 2024: प्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1990 से लेकर 2010 के बीच विश्व स्तर पर मुस्लिम आबादी में वृद्धि हुई है। साल 2010 से 2030 के दौरान 2.2 प्रतिशत वार्षिक दर से मुस्लिम आबादी बढ़ने का अनुमान है। अभी तक पूरी दुनिया में 72 देश ऐसे हैं जहां पर 10 लाख या उससे अधिक मुसलमान निवास करते हैं। वहीं प्यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार साल 2020 तक 79 देश ऐसे हो जाएंगे जहां पर दस लाख या इससे अधिक मुस्लिम निवासी होंगे।

What is the population of Muslims in India?

तजाकिस्तान में 36 फीसदी बढ़ेगी मुस्लिम आबादी

अमेरिका में अगले दो दशकों में मुसलमानों की संख्या दोगुनी से अधिक होने का अनुमान है। अनुमान के मुताबिक साल 2010 में यूएस में करीब 2.6 मिलियन मुसलमान थे जो साल 2030 में बढ़कर 6.2 मिलियन हो जाएंगे। इसी तरह से तजाकिस्तान में भी मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, जबकि इस देश में पहले से भी भारी संख्या में मुसलमान हैं, लेकिन यहां की आबादी भी तेजी से बढ़ रही है। प्यू की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2010 में तजाकिस्तान में मुसलमानों की आबादी 70,06,000 थी जो साल 2030 तक बढ़कर 95,25,000 हो जाएगी। इसके मुताबिक तजाकिस्तान में दो दशकों में 36 फीसदी मुसलमानों की संख्या बढ़ने वाली है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें