पूरे पाकिस्तान की बिजली गुल, कराची, लाहौर, इस्लामाबाद समेत अनेक शहरों में बिजली आपूर्ति ठप

पूरे पाकिस्तान की बिजली गुल, कराची, लाहौर, इस्लामाबाद समेत अनेक शहरों में बिजली आपूर्ति ठप

  •  
  • Publish Date - January 10, 2021 / 03:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

इस्लामाबाद,10जनवरी (भाषा) । पाकिस्तान में बिजली वितरण प्रणाली में खामी के कारण देश के अनेक शहरों और कस्बों में शनिवार रात को बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी जिससे घना अंधेरा छाया रहा । मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में पूर्व मंत्री ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कहा- इस तरह के कानूनों

खबरों के अनुसार कई शहरों में आधीरात के बाद लगभग एक ही वक्त में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। कराची, रावपिंडी, लाहौर, इस्लामाबाद, मुल्तान के अलावा कई शहरों के लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।

इस्लामाबाद के उपायुक्त हमजा शफकत ने ट्वीट किया कि ‘नेशनल ट्रांस्मिशन डिस्पैच कंपनी’ की लाइनें खराब होने के कारण इसमें यह दिक्कत आई है। उन्होंने कहा,‘‘ सबकुछ सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा।’’

बिजली मंत्री उमर अयूब खान ने कहा कि बिजली वितरण प्रणाली में आवृत्ति अचानक 50 से गिरकर शून्य हो गई, जिसके कारण ब्लैकआउट हुआ ।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम आवृत्ति में गिरावट के कारणों का पता लगा रहे हैं।’’

ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार सिंध प्रांत में गुड्डू बिजली संयंत्र में रात 11.41 बजे कोई खराबी आई।

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार ने कसा तंज, कहा- चुनाव के वक्त पता ही नहीं चला कि कौन दोस्त कौन

मंत्री ने लोगों से संयम बरतने को कहा और बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम किया जा रहा है।