वॉशिंगटन से भारत के लिए रवाना हुए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, यहां देखिए दो दिवसीय दौरे का मिनट टु मिनट कार्यक्रम

वॉशिंगटन से भारत के लिए रवाना हुए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, यहां देखिए दो दिवसीय दौरे का मिनट टु मिनट कार्यक्रम

वॉशिंगटन से भारत के लिए रवाना हुए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, यहां देखिए दो दिवसीय दौरे का मिनट टु मिनट कार्यक्रम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: February 23, 2020 4:01 pm IST

नई दिल्‍ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप दो दिन की यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंचेंगे, आज रविवार रात सवा आठ बजे वह वॉशिंगटन से रवाना हुए है, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के सातवें राष्‍ट्रपति होंगे, जो भारत यात्रा पर पहुंच रहे हैं। दो दिन की यात्रा में वह 36 घंटे भारत में बिताएंगे, उनके साथ उनकी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप , बेटी इवांका ट्रंप, दामाद और एक उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत पहुंच रहा है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकियों और चरमपंथियों को पहले खत्म करे, तभी…

विदेश मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सुबह 11.40 मिनट पर अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, दोपहर 12.15 पर ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचेंगे, दोपहर 1.05 मिनट पर अहमदाबाद के मोटेरा में नमस्‍ते ट्रंप कार्यक्रम में हिस्‍सा लेगें, यहां पर वह करीब 1.10 लाख लोगों को संबोधित करेंगे। ये कार्यक्रम अमेरिका के ह्यूस्‍टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: प्रमोशन में आरक्षण की मांग पर भीम आर्मी का भारत बंद, दलित-ओबीसी सां…

गुजरात से दिल्ली पहुंचने से पहले ट्रंप अपने परिवार के साथ ताज महल देखने आगरा जाएंगे, अपराह्न 3.30 बजे वह आगरा के लिये विमान में सवार होंगे। शाम 4:45 बजे राष्ट्रपति ट्रंप आगरा पहुंचेंगे, शाम 5:15 बजे ताजमहल का भ्रमण करेंगे। ताजमहल पहुंचने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। कहा जा रहा है ट्रंप परिवार करीब 50 मिनट तक ताजमहल का दीदार करेगा। शाम 6:45 बजे वह दिल्ली के लिये विमान में सवार होंगे और शाम साढ़े सात बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच जाएंगे।

ये भी पढ़ें: सीएए के खिलाफ जाफराबाद मेट्रो स्टेशन में आधी रात पहुंच गई मुस्लिम म…

यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में सुबह 10 बजे आधिकारिक तौर पर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद 10.30 मिनट पर ट्रंप राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे। सुबह 11 बजे हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी एक औपचारिक बैठक होगी। दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर हैदराबाद हाउस में ही सहमति पत्रों का आदान-प्रदान होगा।

ये भी पढ़ें: नागरिकता का सबूत मांगने में बीजेपी से भी आगे निकली यह पार्टी, कार्य…

दोनों देशों के बीच 5 एमओयू होंगे, ये एमओयू बौद्धिक संपदा, व्यापार सुविधा और होमलैंड सिक्युरिटी से जुड़े होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए दोपहर में लंच का आयोजन करेंगे, शाम को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका की प्रथम लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे, यहां पर राष्ट्रपति उनके लिए डिनर का आयोजन करेंगे, इस डिनर में सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्षी नेताओं को भी बुलाया गया है। रात 10 बजे ट्रंप अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com