खतरे में हैं यहां के प्रधानमंत्री समेत 15 मंत्रियों की कुर्सी, आम चुनाव में मिलेगी हार!

खतरे में हैं यहां के प्रधानमंत्री समेत 15 मंत्रियों की कुर्सी, आम चुनाव में मिलेगी हार! : prime minister may loose next election..

खतरे में हैं यहां के प्रधानमंत्री समेत 15 मंत्रियों की कुर्सी, आम चुनाव में मिलेगी हार!

BJP MLA Madal Virupakshappa arrested by police

Modified Date: January 9, 2023 / 01:08 pm IST
Published Date: January 9, 2023 1:03 am IST

लंदन : prime minister may loose next election : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके 15 कैबिनेट मंत्रियों को 2024 में होने वाले आम चुनाव में हार का जोखिम है। एक चुनाव पूर्वानुमान का हवाला देते हुये मीडिया में इसकी जानकारी सामने आयी है। ‘द इंडिपेंडेंट’ अखबार में प्रकाशित चुनाव पूर्वानुमान के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री सुनक, उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब और स्वास्थ्य मंत्री स्टीव बार्कले सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

Read More : Best Jio 5G Plan: सिर्फ 61 रुपये में पाएं जियो 5G का लाभ, इस शानदार प्लान से खत्म होगी डेटा की टेंशन

prime minister may loose next election : ‘बेस्ट फोर ब्रिटेन’ के चुनावी पूर्वानुमान के अनुसार, विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली, रक्षा मंत्री बेन वालेस, व्यापार मंत्री ग्रांट शेप्स, पर्यावरण मंत्री थेरेस कॉफी एवं कॉमंस के नेता पेन्नी मोर्डांट आगामी आम चुनाव हार सकते हैं। आंकड़ों के अनुसार, केवल पांच कैबिनेट मंत्री – जेरेमी हंट, भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन, माइकल गोव, नदीम जहावी और केमी बदेनोच – ही ऐसे हैं जिन्हें 2024 के आम चुनाव में जीत हासिल हो सकती है। इस पूर्वानुमान में लेबर पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में